राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

क्लीन एंड ग्रीन संस्था ने किया महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

 


(G-वार्ता)

काशीपुर। क्लीन&ग्रीन काशीपुर के राष्ट्रीय संरक्षक सुखदेव सिंह नामधारी के निर्देशन में  प्रदेशाध्यक्ष विक्की राजकुमार सौदा द्वारा काशीपुर  एक अति महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया,मीटिंग का संचालन करते हुए प्रदेश सचिव महिला विंग रक्षिता नागर ने कहा कि झारखंड के दुमका में हुई गरीब की बेटी अंकिता के ऊपर तेल  डालकर आग लगाने कड़ी निंदा करते हैं। घटना के बारे मे विस्तृत रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा ने बताया कि घटना दुमका के जरुआडीह मोहल्ले की है. 23 अगस्त को यहां रहने वाली 12वीं की छात्रा अंकिता को उसी के पड़ोस में रहने वाले शाहरुख नाम के सनकी युवक ने पेट्रोल छिड़कर  आग के हवाले कर दिया था. आरोपी नाबालिग छात्रा को महीनों से पारेशान कर रहा था वह उस पर शादी के लिए भी दबाव बना रहा था. 22 अगस्त की रात उसने अंकिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. अगले दिन सुबह जब घर के सभी लोग सो रहे थे, उसी दौरान शाहरुख ने घर में घुसकर अंकिता पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी.विक्की राजकुमार सौदा ने माननीय मोदी जी से मांग की है कि प्रधानमंत्री जी आप का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ा रही , इस बेटी का क्या दोष था जो एक सिरफिरे आशिक शाहरुख द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर मोहब्बत का प्रस्ताव ठुकराने पर बेरहम हत्या की गई, उस  नाबालिक कन्या के साथ इस जघन्य अपराध को पूरा हिंदुस्तान महसूस कर रहा है हर बेटी को सुरक्षा का विश्वास दिलाने के लिए उस दरिंदे को खुलेआम फांसी देनी चाहिए ऐसा  क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर टीम का मानना है, ऐसी माननीय नरेंद्र मोदी जी आप से अपील है ,उपस्थिति प्रदेश अध्यक्ष विक्की राजकुमार सौदा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा ,प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई जिला मंत्री अवनीश चौहान ,महिलाओं से पूजा अरोरा प्रदेश प्रवक्ता नेहा नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मानवी श्री चावला, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा , महानगर अध्यक्ष एडवोकेट श्वेता सिंह ,प्रदेश मंत्री मनोज शर्मा.हरसिमरन विर्क ।सभी मांग करते हैं कि pocsco के तहत कार्यवाही करनी चाहिए।क्योंकि वह बेटी कभी वापिस नहीं आ सकती।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़