राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

जहरीली गैस रिसाव प्रकरण में जानें किस पर हुआ मुकदमा दर्ज...

 

 


(G-वार्ता)

रुद्रपुर। ट्राजिट कैंप थाना क्षेत्र में आज सुबह कबाड़ी की दुकान में रखा गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगी थी। जिससे आसपास के लोगो को सांस लेने में कठनायी हुई तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को दी गई। एक के बाद एक कर दर्जनों लोग मूर्छित होने लगे तो स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन और आपदा की टीम एक्टिव हुई। जांच के दौरान कबाड़ से गैस सिलेंडर रिसाव की सूचना मिली।

जिसके बाद ट्राजिट कैंप थाना पुलिस,एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने मिल कर सिलेंडर को आबादी से दूर ले जाया गया। तब तक गैस की चपेट में 26 व्यक्ति और राहत बचाव में लगे सीओ सिटी, एसडीएम सहित 12 पुलिस कर्मी चपेट में आ गए थे। सभी लोगो को जिला अस्पताल में इलाज किया गया। जिसके बाद खुद डीएम और एसएसपी ने भी मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही जहरीली गैस से प्रभावित लोगो का अस्पताल में पहुंच कर हाल चाल जाना था।

अब  ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए कबाड़खाने के मालिक बबलू कश्यप नि0 वार्ड नं0 04 आजादनगर के विरुद्ध धारा 278/307 आइपीसी एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Aman Singh

journalism

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़