रुद्रपुर। चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव की दूसरी शाम भी कला, संस्कृति और उमंग से सराबोर रही। मशहूर कुमाऊंनी कलाकार साक्षी काला और उत्तराऽण्ड फिल्म डीएफओ डायरी की अभिनेत्री हर्षिता कोहली ने अपनी लाजवाब प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी, हरियाणवी और राजस्थानी नृत्य की झड़ी लगी रही, और पंडाल में मौजूद लोग संगीत की थाप पर झूमने को मजबूर हो गए।दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चिकित्सा विभाग के सेवानिवृत्त महानिदेशक डॉ. एलएम उप्रेती, विशिष्ठ अतिथि यूनिटी लॉ कालेज के चेयरमैन नितिन शर्मा, बिल्डर कौस्तुक चंदौला, समाजसेवी विनोद जोशी एवं चंदोला मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ- केसी चंदौला और ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की छात्रओं वंशिका और श्रेया की सरस्वती वंदना से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।इसके तुरंत बाद मंच पर हाल ही में रिलीज हुई उत्तराखण्ड में बनी फिल्म डीएफओ डायरी की अभिनेत्री हर्षिता कोहली की जोरदार एंट्री हुई। उन्होंने गढ़वाली गीत खेेला पासो पर पांडव लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उनकी अगली प्रस्तुतियां प्यारी मोहिनी मनमोहनी और लैदे लैदे हीरा जैसे लोकप्रिय गीतों पर रहीं, जिन पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। हर प्रस्तुति के साथ हर्षिता ने अपनी ऊर्जा और आकर्षक नृत्याभिनय से मंच पर एक अलग ही माहौल बना दिया। मंच पर कुमाऊंनी स्टार साक्षी काला ने नॉन स्टॉप कुमाऊंनी गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर पूरी शाम को नई ऊंचाई दी। उनकी लय, ताल और नृत्य शैली ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। साथ ही कॉलेज के कई छात्र-छात्राओं ने भी स्टेज पर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. एलएम उप्रेती ने कॉलेज परिवार को बधाई देते हुए कहा कि चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और वसुंधरा नर्सिंग कॉलेज ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा तराई क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता को पूरा करने में यह संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां से निकलने वाले विद्यार्थी स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती में अहम योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता पर कॉलेज के एमडी डॉ. केसी चंदौला ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद जताते हुए कहा वार्षिकोत्सव न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नए अवसर भी प्रदान करता है। इतने बड़े स्तर पर इस आयोजन को सफल बनाने में सभी का सहयोग सराहनीय है। एमडी डा. चंदौला ने बताया कि साल 2002 में इस संस्थान की नींव नैनीताल में रखी गयी थी बाद में सस्थान को रूद्रपुर में स्थानांतरित किया गया तब से लेकर आज तक यह कालेज निरंतर प्रगति विकास और सेवा के पथ पर अग्रसर है और आज यह संस्थान 23वां गौरवशाली वार्षिकोत्सव मना रहा है। 23 वर्षों की यात्रा में कालेज ने चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है। हमारा उद्देश्य हमेशा रहा है उच्च शिक्षा, उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा और मानवता की सेवा। कार्यक्रम में शर्मा, अजय विश्वकर्मा, रोहित सिंह, दीपक चराया, हरीश पाण्डे, प्रज्जवल पाण्डे, डॉ. पल्लवी, डा. जाहर घोष, टी एस द्विवेदी, आशीष पंत, निरंजन यादव, अदिति, सीमा, नवीन यादव, दुर्गेश यादव, देवेन्द्र यादव, नीरजा, अल्पना, एचएस चौहान, परिधि बोरा, आलिया, रश्मि नेगी, मनीषा, रितु थापा, सरिता मेहता, नीलम, पूजा, ललित, वीरेन्द्र, नवीन, सुरजीत कौर, महिमा, प्रियंका बोरा, प्रिया, शिवानी, कॉलेज के मीडिया प्रभारी विशाल मेहरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ चंदोला मेडिकल कालेज का वार्षिकोत्सव सम्पन्न, दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में साक्षी कला और हर्षिता कोहली ने मचाई धूम
byAman Singh
0



