चार पिस्टल, दो नाली बंदूक और 40 से अधिक कारतूस बरामद
रुद्रपुर। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अवैध असलाह तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। टीम ने चार पिस्टल, एक बंदूक और 40 से अधिक कारतूस बरामद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। देर रात एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में टीम संदिग्धों की तलाश और अवैध असलहा नियंत्रण के लिए गावा चौक के पास चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस मुख्यालय देहरादून के चेकिंग आदेश के पालन में लगी टीम को मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना मिली कि बाजपुर दोराहा की ओर से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर भारी मात्र में अवैध असलहा लेकर बसुंधरा कॉलोनी, काशीपुर फ्लाईओवर के पास डिलीवरी देने आने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक सिंह ने त्वरित रूप से कोतवाली रुद्रपुर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी को सूचित किया, जो अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मुखबिर को साथ लेकर बसुंधरा कॉलोनी की सर्विस लाइन में जाल बिछाकर संदिग्ध का इंतजार किया। उधर बाजपुर दोराहा चौकी प्रभारी को भी संदिग्ध वाहन को रोकने के निर्देश दिए गए। कुछ देर बाद काशीपुर दिशा से आती एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार घबराकर वापस मुड़ने लगा, मगर टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद आसिम (32 वर्ष), पुत्र शकील अहमद, निवासी धनसारा, थाना बाजपुर बताया। पूछताछ पर उसने स्वीकार भी किया कि वह अवैध असलहा लेकर आया था। आरोपी की तलाशी में पहले उसकी जेब से सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल -32 बोर और दो जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद उसके कंधे पर लटका बैग खोलने पर पुलिस दंग रह गई। बैग से तीन और -32 बोर की पिस्टलें, एक 12 बोर की खुली हुई दोनाली बंदूक, 8 कारतूस -32 बोर और 30 कारतूस 12 बोर बरामद हुए। सभी हथियारों की जांच में वे पूरी तरह चालू और फायरिंग योग्य पाए गए। आरोपी के पास से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एक मोबाइल फोन भी मिला। पूछताछ में वह बाइक संख्या यूके 06यू 2092 के बारे में भी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद मोटरसाइकिल को भी एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया। पुलिस ने मौके पर ही अभियुक्त के खिलाफ धारा 25-1(1-ख)(क) आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।