राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

रुद्रपुर के सीओ बने आशीष भारद्वाज व 4 सीओ के बदले गए सर्किल

 


(G-वार्ता)

रुद्रपुर। एसएसपी मंजू नाथ टीसी द्वारा जनपद के 6 सीओ का तबादला किया है। जिसमे आशीष भरद्वाज को सीओ सिटी बनाया गया है जबकि भूपेंद्र सिंह भंडारी को खटीमा से सीओ बाजपुर बनाया गया है। वीर सिंह को काशीपुर से खटीमा, वन्दना वर्मा को बाजपुर से काशीपुर, तपेश कुमार चंद को सीओ पंतनगर/ क्षेत्राधिकारी यातायात,सुश्री अनुषा बडोला को आपरेशन साइबर एवं महिला सुरक्षा और क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात किया गया है।

देखे लीस्ट:-



Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़