(G-वार्ता)
रुद्रपुर। एसएसपी मंजू नाथ टीसी द्वारा जनपद के 6 सीओ का तबादला किया है। जिसमे आशीष भरद्वाज को सीओ सिटी बनाया गया है जबकि भूपेंद्र सिंह भंडारी को खटीमा से सीओ बाजपुर बनाया गया है। वीर सिंह को काशीपुर से खटीमा, वन्दना वर्मा को बाजपुर से काशीपुर, तपेश कुमार चंद को सीओ पंतनगर/ क्षेत्राधिकारी यातायात,सुश्री अनुषा बडोला को आपरेशन साइबर एवं महिला सुरक्षा और क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात किया गया है।
देखे लीस्ट:-
