राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

वंश रिकॉर्ड लेबल के बैनर तले बने पंजाबी सॉन्ग एवं पोस्टर 'एकदा प्यार' और 'श्यामा भजन' का विधायक शिव अरोरा मेयर विकास शर्मा ने की लॉन्चिंग

रुद्रपुर - काशीपुर रोड स्थित राधे श्री रेस्टोरेंट में वंश रिकॉर्ड लेबल के बैनर तले बने पंजाबी दो गाने 'एकदा प्यार' और एक 'श्यामा भजन' की लॉन्चिंग विधायक शिव अरोरा और विकास शर्मा ने संयुक्त रूप से की। पोस्टर भी रिलीज किया गया।

     इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने टीम को शुभकामनाये देते हुए कहा कि बहुत सुन्दर गाने की प्रस्तुति की गई है। भविष्य में भी वंश रिकॉर्ड लेबल अच्छे प्रोजेक्ट देगी। उन्होंने कहा कि यहां बहुत सुन्दर लोकेशन है। जिसका प्रोड्यूसर इस्तेमाल कर सकते है.

     मेयर विकास शर्मा ने टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत से सांग में जान डाल दी है। भजन बहुत ही सुन्दर है ऐसी की नई प्रतिभाओ को सामने आना चाहिए, जिससे प्रतिभाओ को एक मंच मिल सके। 

      वंश रिकॉर्ड लेबल के बैनर तले बने पंजाबी गाने 'एकदा प्यार' और एक 'श्यामा भजन' के प्रोड्यूसर सतीश कक्कड़ है। एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर नाहिद खान है। पंजाबी सांग के गायक लाडी विर्क है इसका म्यूज़िक आर जे ने बनाया है। गाने का डायरेक्शन फिल्मकार कमल मेहता ने किया है। जबकि इस गाने में मुख्य भूमिका वंश कक्कड़ और राय साहब पीहू ने निभाई है। गाने के डीओपी कन्हैया है। 

   
 जबकि भजन की शूटिंग बृंदावन में की गई है, इसका म्यूजिक आर जे ने दिया है , इसका डायरेक्शन गुरजंट बाबा ने दिया है। जबकि सुन्दर दृश्यों को विजिल ने अपने कैमरे में कैद किया है।

     इस मौके पर काफी संख्या में संगीत प्रेमी और नागरिक उपस्थित थे। मुख्य रूप से मुकेश चतुर्वेदी, दीपक पांडे, दीपक चराया, सागर कक्कड़, हरपाल, विनेश चौधरी, पारस चुघ आदि लोग मौजूद थे।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़