राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

विधायक शिव अरोरा ने जहरीली गैस रिसाव से पीड़ितों का हॉस्पिटल जाकर हाल जाना



(G-वार्ता)

 रुद्रपुर । ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कबाड़  के दुकान से जहरीली गैस के रिसाव से हुई घटना में घायल का हाल चाल जानने के लिये क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने मौके पर जाकर हाल जाना। आपको बता दे आज जहरीली गैस के कारण अनेको लोग इसकी चपेट में आ गये  जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक शिव अरोरा ने जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर राहत बचाव लिये कहा गया

जिसका समय रहते SDRF NDRF व पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता दिखाते हुए बड़ी घटना को होने से बचा लिया।विधायक ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये सम्बंधित कबाड़ी के खिलाफ 307 के तहत मुकदमा दर्ज हो साथ ही रुद्रपुर क्षेत्र में सभी कबाड़ के दुकान गोदाम पर सघन अभियान चलाकर जांच की जाये ताकि ऐसी घटना की भविष्य में पुनर्वति न हो । विधायक ने हॉस्पिटल पहुँचकर घायलों का हाल जाना और हर सम्भव मदद व इलाज किये जाने के लिये प्रशासन को निर्देश दिया।



 विधायक ने कहा इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से वार्ता चल रही है व उनको  पूरी घटना से अवगत करवा दिया है। विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारी सरकार घायलों के साथ खाड़ी है वही हॉस्पिटल में विधायक शिव अरोरा ने बचाव कार्य के दौरान इसकी चपेट में आये पुलिसकर्मियों व आम जनता के स्वास्थ की जानकारी ली । विधायक ने ऐसी घटना भविष्य में पुनः न हो इसको लेकर चिंता व्यक्त की। विधायक ने कहा घायलों की स्थायी में सुधार है और जबकि कुछ मरीज लगातार डॉक्टर की निगरानी में है। विधायक ने कहा समय रहते सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हॉस्पिटल भर्ती कराया दिया गया था जिनका समय रहते इलाज होंने से बचाव कार्य तेजी से हो पाया। इस दौरान SDM रुद्रपुर, कौस्तुभ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी, SHO ट्रांजिट कैम्प, विजय डे, अजित शाह व अन्य लोग मौजूद रहे।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़