पुलिस ने सुल्तानपुर पट्टी के दो नशे के सौदागरो पिता पुत्र को पड़कर बड़ी सफलता हासिल की: विभव सैनी
बाजपुर। सीओ विभव सैनी ने खुलासा करते हुए बताया मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी में संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त सुल्तानपुर पट्टी निवासी काशिम अली पुत्र शौकत अली व मौ0 उवेश पुत्र काशिम अली निवासी मौ0 आदर्श नगर वार्ड 07 चूना भट्टी के पास मोबिन मेडीकल स्टोर /घर से बरामदा प्रतिबन्धित कैप्सुलो की कुल संख्या 23,896
बरामदा कुल प्रतिबन्धित टैबलेटो की संख्या-2400 कुल संख्या 29,296 एनडीपीएस के तहत पकड़े गए। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां सोपरागत जेल हल्द्वानी भेजा गया।सीओ विभव शनि ने बताया वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार,औषधि निरीक्षक निधि शर्मा व म उप निरीक्षक दीपा अधिकारी, उप निरीक्षक पूरन सिंह मर्तिलिया,हेओ कांस्टेबल सी.पी. मुजर्फर अली है0 कांस्टेबल सी.पी. हरवंश राणा है0 कांस्टेबल ए.पी. पंकज सिंह कंडारी कानि0 पु0 मुकेश सिंह बोरा,तैनाती एसओटी एफ कुमाँऊ परिक्षेत्र नैनीताल व कोतवाली पुलिस कि संयुक्त टीम ने टीम के उ0नि0श्री कैलाश नगरकोटी, उ0नि0दीपक बिष्ट,का0 बलवन्त सिंह, का0 अर्जुन नगन्यालय के द्वारा सुल्तानपुर पट्टी कस्बा में औचक निरीक्षण के दौरान मोबिन मेडीकल स्टोर /घर से प्रतिबंधित टेबलेट बरामद होने पर दोनो अभियुक्तगणो को मौके पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में बनाम कासिम अली पुत्र शौकत अली उसका पुत्र मौ0 उवेश पुत्र काशिम अली पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया जहां से दोनों और आरोपियों को उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया।
