(G-वार्ता)
गदरपुर। नगर के मोनाड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 'हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा' जयघोष करते हुए शहर के मुख्य मार्ग पर रैली निकाली, स्कूल के डायरेक्टर संजय सिंह एवं प्रधानाचार्य नेहा भारद्वाज के निर्देश पर आयोजित की गई रैली में शामिल बच्चों ने मुख्य मार्ग पर स्थित हजारीलाल पेट्रोल पंप पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसमें बच्चों द्वारा आजादी के बाद से 75 वर्ष तक भारत देश द्वारा तकनीकी, औद्योगिक ,कला,एवं रक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों का बखान किया उन्होंने भारतवर्ष की उपलब्धियों को लेक्चर के माध्यम से प्रदर्शित किया अध्यापिका रेखा पांडे और किरण थापा के नेतृत्व में तैयार किए गए नुक्कड़ नाटक की लोगों द्वारा भरपूर सराहना की गई तत्पश्चात रैली मुख्य बाजार होते हुए सकैनिया रोड तथा अनाज मंडी मोड़ तक का भ्रमण करते हुए वापिस मोनाड स्कूल पहुंची इस दौरान बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगे झंडों का प्रदर्शन करने के साथ भारत माता की जय का जय घोष भी जारी रखा गया, बच्चों द्वारा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा जय घोष के साथ रैली में सहभागिता की इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गई इस अवसर पर रैली में अध्यापक बलनीत सिंह,अनिल कुशवाहा, संजय सिकदार ,प्रदीप शाही, राकेश सिंह एवं प्रेरणा डाबर के अलावा बालक-बालिकाएं शामिल रहे ।


