राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

बाल विकास परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका द्वारा आयोजित की गई तिरंगा रैली

 


(G-वार्ता)

गदरपुर । आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बाल विकास परियोजना गदरपुर द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें विभाग के सभी सुपरवाइजर ,बाल विकास परियोजना अधिकारी ,खंड शिक्षा अधिकारी व संकुल समन्वय अधिकारी,बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाएं-बालिकाएं व नगर क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्य कर्ती,सहायिका एवं मिनी कार्य कर्ती एवं आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़ी महिलाएं-किशोरियां शामिल हुई l जिसमें लघु जलपान की व्यवस्था बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा की गई बाल विकास अधिकारी गीता जोशी के नेतृत्व में रैली सकैनिया मोड़ स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से शुरू होकर मजराशीला,सिनेमा रोड, मुख्य मार्ग एवं अनाज मंडी होते हुए सकैनिया मोड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर संपन्न हुई इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता जोशी द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया, इस मौके पर सुपरवाइजर दरशो राणा, नीमा विष्ट, हेमा कांडपाल,दीपा उपरेती, प्रियंका आर्य ,सोहनी शर्मा, गीता पपोला, सुनीता ध्यानी,गीता सक्सेना सरोज अरोरा,आसमा,शाहिदा, शाइस्ता,आनंदी देवी, सुमन रानी,गायत्री,लता एवं अक्षत सहित तमाम कार्यकर्ती महिलाएं शामिल रही ।



Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़