(G-वार्ता))
गदरपुर। रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने परिवार सहित मेरठ गए सभासद के घर पर चोरों ने धावा बोलकर कई तोले सोना और लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। जब सभासद परिवार के साथ घर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गये। इस घटना से वार्ड वासियों एवं पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में लगी है।
वार्ड नंबर 11 बस अड्डा कालोनी निवासी सभासद विनीता चौधरी पत्नी पूर्व सभासद ब्रिजेश चौधरी अपने परिवार के साथ अपने भाई को राखी बांधने मेरठ गई हुई थी। राखी बांधने के बाद शुक्रवार को दोपहर अपने आवास पर पहुंची। जब वह मुख्य गेट का ताला खोलकर घर के अन्दर पहुंची तो घर का बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गये। घर में रखी दोनों अलमारियां खुली हुई थी और उसमें से सारा सामान गायब था। सूचना पर एसआई ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक गौरव जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को खंगालने में जुट गयी। वहीं सभासद के परिजनों ने बताया कि चोर करीब 80 तोले सोना, 2 किलो चांदी करीब 5 लाख रुपये नगदी ले गये। इस घटना से वार्डवासियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार सक्सेना, विभिन्न वार्डो के सभासद, सहित काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और घटना पर दुःख प्रकट जताते हुए शीघ्र खुलासे की मांग की। बताया जाता है कि अज्ञात चोर ठंडी नदी की तरफ से आये थे उनके पैरों के निशान भी देखे गये है जिससे चोरों की तीन-से चार की संख्या प्रतीत होती है। वहीं इस घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
