राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

जिला विकास प्राधिकरण ने नगर निगम को दिया नोटिस, जानें? क्या है मामला

 


(G-वार्ता)

रुद्रपुर। नगर निगम में 3.5 करोड़ की लागत से बन रहे सभागार पर आखिर एक्शन शुरू हो गया है। जिला विकास प्राधिकरण ने नगर निगम को नोटिस जारी कर निर्माण रोकने के निर्देश दिए हैं। पूरे मामले में मेयर रामपाल और नगर आयुक्त विशाल मिश्रा करोड़ों रुपया के वित्तीय अनियमितता में घिरते नजर आ रहे हैं। आपको बता कि नगर निगम में मेयर रामपाल सिंह के आफिस के पीछे करोड़ों की लागत से सभागार का निर्माण चल रहा है। मामले में पूर्व सभासद ने सभागार को अवैध बताते हुए मंडलायुक्त दीपक रावत को पत्र भेजा था।जिसमें कहा गया था,कि नगर निगम सरकारी जमीन पर बिना अनुमति,बिना नक्शा पास कराए निर्माण करा रहा है। मामले में अब जिला विकास प्राधिकरण ने नगर में हो रहे निर्माण को अवैध करार देते हुए नोटिस जारी कर दिया। बताते की नोटिस में तत्काल निर्माण बंद करने के आदेश दिए गये है। जिला विकास प्राधिकरण के नोटिस ने पूर्व सभासद के आरोप को सही भी साबित कर दिया है। इधर पूरे मामले ने आईएस अधिकारी नगर आयुक्त विशाल मिश्रा व मेयर रामपाल सिंह के समाने संकट खड़ा कर दिया। मामले में यदि जांच हुई तो उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितता की कार्यवाही हो सकती है। बताते हैं कि शहर में नगर निगम की तरफ से की और ऐसे काम हुए हैं, जिनमें मानकों की अनदेखी की गयी है। यह पूरा खेल सरकारी धन की बंदरबांट करने के लिए खेला गया है।

नोटिस हुआ जारी,एन एस नवियाल जिला विकास प्राधिकरण के सचिव एन एस नवियाल ने बताया कि नगर निगम में बन रहे भवन का नक्शा पास नहीं कराया गया था। विभाग की तरह नोटिस जारी कर तत्काल निर्माण बंद करने के आदेश जारी कर दिए गये। नोटिस का जबाव मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़