(G-वार्ता)
खटीमा : उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे सत्रहमील चौकी क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को ज्ञापन भेजकर चौकी में तैनात चौकी प्रभारी के तबादले की मांग की है।
ज्ञापन में आरोप लगाया है कि चौकी प्रभारी में जन साधारण से आए दिन गाली गलौज व झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है।वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवारों से अभद्रता गाली गलौज कागज पूरे होने के बाद भी बाइक सवारों को परेशान व एक बाइक सवार के पूरे कागज़ होने के बावजूद भी सीज करने के आरोप लगाया है।
जल्द ही स्थानांतरण नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन और धरना देने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन भेजने वालों में जिला पंचायत सदस्य अमर शंकर यादव, ग्राम प्रधान रघुलिया, महेंद्र पटेल, गुरप्रीत सिंह, गुरभेज सिंह सहित अन्य शामिल हैं।
