(G-वार्ता)
गदरपुर । वार्ड नंबर 5 रामजीवन पुर रोड स्थित वैष्णवी अबेकस एकेडमी परिसर में उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन इंटक की बैठक संगठन के प्रदेश महामंत्री जे ए भोगेंद्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई l बैठक का संचालन संगठन के प्रदेश सचिव तरुण हलदर द्वारा किया गया उक्त बैठक में मुख्य रूप
से पहुंचे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित कुमार द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए तीन मांगों को लेकर प्रदेश के मुखिया माननीय पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुलाकात किए जाने की बात कही अपने विचारों को रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष अंकित कुमार ने कहा तीन मांगों को लेकर वह संविदा कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करने का काम कर रहे हैं जिसमें प्रथम मांग के रूप में श्रम आयुक्त हल्द्वानी की अधिसूचना संख्या 1064/4-01/13 दिनांक 31/3/2022 के अनुरूप ही संविदा कर्मचारियों के हित में श्रम न्यायालय हल्द्वानी द्वारा ऊर्जा के तीनों निगमों के उपनल के माध्यम से कार्यो जीत श्रमिकों के पक्ष में अवार्ड संख्या 31/2017 को लागू कर लाभ प्रदान किया जाए वही दूसरी मांग को लेकर बताया उ0पा0का0लि0 की पत्रांक संख्या 3256 निदे0(मा.स.) दिनांक 05/10/2021 को मिलने वाला ऊर्जा विशेष भत्ता एवं रात्रि पाली भत्ता में परिवर्तनीय महंगाई के अनुसार भत्तों में बढ़ोतरी कर प्रदान किए जाना एवं तीसरी मांग को बताते हुए कहा उपनल के पत्रांक संख्या 2013/136 दिनांक 25/07/2013 के अनुरूप मीटर रीडरो ( आईटीआई प्रशिक्षित मीटर रीडरो को कौशल से निवेदन प्रदान किया जाना उन्होंने कहा वह संविदा कर्मचारियों की आवाज को प्रदेश स्तर पर बुलंद करते हुए संविदा कर्मचारियों की मांग प्रदेश सरकार के समक्ष रख रहे हैं जिसके लिए वह शीघ्र ही प्रदेश के मुखिया माननीय पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे।
बैठक के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव कश्यप खंडी, अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष हरिद्वार नरेश कुमार, अनुज चौहान, खंड सचिव जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ,खंड संगठन मंत्री मनोज पासी, प्रचार मंत्री गोविंद सिंह,उपसचिव मुकेश सिंह, खंड कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन छाबड़ा, सचिव साबिर अली,रमेश चंद्र, महेंद्र सिंह,सोनू सिंह एवं फरमान अली आदि मौजूद रहे।।
