(G-वार्ता)
गदरपुर । श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर गदरपुर में प्रातः 9: 00 बजे किया गया जिसमें 24 बच्चों ने प्रतिभाग करके प्रतियोगिता में शामिल होकर पुरस्कार प्राप्त किया जिसमें सतविंदर कौर प्रथम प्रभजोत कौर, मानसी एवं अर्जुन चावला द्वितीय रहे जिन्हें पुरस्कृत करने के अलावा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए निर्णायक की भूमिका इंद्रजीत सिंह ग्रोवर,बलजीत सिंह और परमजीत कौर ने की कार्यक्रम आयोजक मिशनरी कॉलेज लुधियाना की इकाई गदरपुर प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हर माह के प्रथम रविवार को संबंधित गुरु पर्व एवं ऐतिहासिक दिनों पर आधारित प्रतियोगिता का गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में आयोजन किया जा रहा है जिसमें 8 से 80 वर्ष तक का कोई भी स्त्री/पुरुष शामिल हो सकता है , आज आयोजित की गई प्रतियोगिता में श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के जीवन पर आधारित 20 प्रश्नों का उत्तर देने के साथ प्रतिभागियों को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय तथा अन्य को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए ,समाजसेवी हरविंदर सिंह ग्रोवर द्वारा उपलब्ध कराए गए पुरस्कारों का वितरण इंद्रजीत सिंह ग्रोवर द्वारा किया गयाl इस मौके पर भाई राजेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, सिमरन कंबोज, आर्यन ,जसप्रीत कौर, सिद्धार्थ, मानया,अनुपम, अनमोल सिंह ,प्रभनूर , दलजीत सिंह, प्रियांश,रीत, अर्जुन, सीरतप्रीत कौर आदि मौजूद थे ।
