(G-वार्ता)
गदरपुर। सीबीएसई इंटर परीक्षा में टिया गाबा ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅप किया। वहीं जगदीप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। अनाज मंडी स्थित लायंस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई इंटर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान वर्ग की छात्रा टिया गाबा ने 96.6 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कॉमर्स में जगदीप सिंह ने 92.2ः अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान एवं अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य एसएन पंडा तथा प्रबंध निदेशक शैलेंद्र सिंह रावत ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति बेहतर परीक्षा परीक्षा परिणाम के साथ इस बार बच्चों द्वारा किए गए प्रयास तथा शिक्षक गणों द्वारा की गई मेहनत से और अधिक अच्छा परिणाम रहा जोकि धन्यवाद के पात्र हैं ।
