राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

विधायक शिव अरोरा ने CBSE 12वी कक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली हरमन कौर को उनके आवास जाकर शुभकामनाएं दी

 


(G-वार्ता)

 रुद्रपुर। CBSE कक्षा 12वी के परिणाम आने पर रुद्रपुर की हरमन कौर ने 99.6  प्रतिशत अंको के साथ उत्तराखंड में शीर्ष स्थान हासिल कर रुद्रपुर का नाम पूरे उत्तराखंड में रोशन किया जिसपर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने उनके आवास जाकर शुभकामनाएं दी। विधायक शिव अरोरा ने कहा हरमन कोर ने शीर्ष स्थान हासिल कर रुद्रपुर सहित पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित करता है। शिव अरोरा ने हरमन कौर के आवास पर मुलाकात के दौरान हरमन से वार्ता की ओर उनके द्वारा भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की इच्छा जहीर करने पर उनको उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी कि निश्चित रूप से विधायक शिव अरोरा चार्टर्ड अकाउंटेंट वर्ग से आते हैं और उत्तराखंड की टॉपर हरमन ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की इच्छा जहीर की निश्चित ही हरमन अपनी कार्यकुशलता ओर मेहनत के बल पर भविष्य में जिस भी क्षेत्र में जाएगी सफलता प्राप्त करेगी।  विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारे रुद्रपुर क्षेत्र में अनेको होनहार बच्चे वर्तमान में जो भिन्न भिन्न क्षेत्रो में अपने कार्यकौशल के दम पर रुद्रपुर के नाम पूरे भारत मे रोशन कर रहे हैं। शिव अरोरा ने पुनः हरमन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़