(G-वार्ता)
गदरपुर। थाना पुलिस द्वारा सीओ वंदना वर्मा और थाना अध्यक्ष विजेंद्र शाह के नेतृत्व में क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसी कैमरों की लोकेशन एवं जांच करते हुए उन्हें दुरुस्त कराए जाने की कार्रवाई जारी है थाना अध्यक्ष विजेंद्र शाह ने बताया कि विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा लोगों द्वारा निजी तौर पर लगवाए गए कैमरों की जांच की जा रही है जिनके कैमरे खराब हैं उन्हें ठीक कराए जाने के लिए कहा जा रहा है साथ ही जिन कमरों की लोकेशन ठीक नहीं आ रही उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है उन्होंने सभी लोगों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों एवं बाहर लगे कैमरों को दुरुस्त करने के लिए कहां है ताकि कोई घटना होने पर कैमरों की सहायता ली जा सके।
