(G-वार्ता)
गदरपुर । एसएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विगत वर्षो से बेहतर प्रदर्शन करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है।
वाणिज्य वर्ग की कशिश चावला ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम व विज्ञान वर्ग के फैजान अली ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा विज्ञान वर्ग की पूजन नेगी ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज काण्डपाल ने बताया कि विद्यालय के 71 विद्यार्थी इण्टर परीक्षा में बैठे थे जिसमें 3 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 15 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग से रिया बत्रा ने 87.7 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग से जसकिरन कौर ने 89.6 प्रतिशत तथा सुमित ने 89.6 प्रतिशत, खुशी ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभ कामनायें दी है। वि़द्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारा अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। विद्याथियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया है।
