राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

मोनाड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा में सफलता हासिल कर किया नाम रोशन

 


(G-वार्ता)

गदरपुर। मोनाड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की। बणिज्य वर्ग से देवेश जोशी ने सर्वाधिक 98. प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅप किया। वहीं यश अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय तथा राहुल कुमार ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य वर्ग में आस्था नारंग 94 प्रतिशत ने द्वितीय व हर्ष बंसल 91प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में राहुल कुमार 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय ,नेहा मोर्या 94 प्रतिशत तथा ज्ञानेषवर कार्की  ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय व बंश गावा 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया। ऐकाउन्टेन्सी में यश अग्रवाल 100 में से 100 अंक, देवेश जोशी बिजनेस स्टडीज तथा फिजिकल में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर सफलता की श्रेणी पर रहे । योग विषय में सात छात्रों ने भी 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। विज्ञान वर्ग कैमिस्ट्री में ज्ञानेश्वर कार्की ने 96 अंक, फिजिक्स में बंश गावा ने 95 अंक, वायोलोजी में राहुल कुमार तथा वंश गावा ने संयुक्त रूप से 94 अंक प्राप्त किये। इस उत्कृष्ठ प्रर्दशन पर विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यगण, प्रधानाचार्या तथा शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़