(G-वार्ता)
गदरपुर। नगर के प्रतिष्ठित रेड रोड कन्वेंट स्कूल का सीबीएसई बोर्ड 2022 इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग के सक्षम छाबड़ा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाॅप किया वहीं श्रुति गुम्बर ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा एवं वैभव आर्या ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त तीसरा स्थान प्राप्त किया।
रेड रोज कॉन्वेन्ट स्कूल में परीक्षा के उपरान्त लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे छात्र-छात्राओ एंव शिक्षक- शिक्षिकाओं के चेहरो पर मुस्कान लाने वाला साबित हुआ यह परिणाम। इस परिणाम के साथ रेड रोज के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर परचम लहराया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के बारहवी कक्षा के सभी छात्र-छात्राएँ उत्तम अंको के साथ उत्तीर्ण हुए। जिसमें विज्ञान वर्ग में सक्षम छाबडा 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाॅप किया। सक्षम ने रसायन विज्ञान में 100 में से अंक प्राप्त किये। श्रुति गुम्बर ने 95.6 प्रतिशत, वैभव आर्या ने 95.4 प्रतिशत, अर्पित राज सिंह ने 95.2 प्रतिशत, उत्कर्ष चुघ ने 94.6 प्रतिशत, अरमान सिंह धालीवाल ने 92.6 प्रतिशत, प्रिया मिरोक ने 91.8 प्रतिशत, निष्ठा ने 91.8 प्रतिशत, ओनिका सेतिया ने 91 प्रतिशत अंक लेकर सर्वोत्तम श्रेणी में रहे। वही दूसरी तरफ कॉमर्स वर्ग में मौ0 शमी 93.6 प्रतिशत, विनय अरोरा 93.6 प्रतिशत, सौरभ कम्बोज 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सर्वोत्तम श्रेणी में रहे। विद्यालय के निर्देशक स.नैब सिंह धालीवाल ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ एंव सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के हैड ऑफ एकेडमिक संदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि यह सभी छात्र-छात्राएँ हमेशा से विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों की श्रेणी में रहे है एंव इन्होंने व इनके अध्यापको ने इस परिणाम के लिए अथक परिश्रम किया जो कि धन्यवाद के पात्र हैं।
