राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

मोहल्ले में फायरिंग की आवाज सुन मचा हड़कंप, आरोपी कार सवार सभी का नंबर लगाने की बात कहते हुए फरार




 (G-वार्ता)

112 की सूचना पर पहुंची पुलिस 

गदरपुर । घर के अंदर परिजनों के साथ खाना खा रहे डंपर चालक को आवाज देकर बाहर गेट पर बुलाने के बाद अज्ञात कार सवारों ने डंपर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी बमुश्किल गेट बंद करके किसी तरह बचाई चालक ने जान वही फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक कार सवार जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। तब तक कार का नंबर मोहल्ले के लोगो द्वारा नोट किया गया। 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की और जांच में जुट गई। 

गदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं. 1 करतारपुर कॉलोनी निवासी बलवीर सिंह पुत्र साधु सिंह (30) रात्रि 9:15 बजे करीब परिजनों के साथ घर के अंदर खाना खा रहा था। कि अचानक बाहर से आवाज आई कि आपको कोई बाहर कार सवार बुला रहा है। जैसे ही वहां गेट तक पहुंचा तब तक कार संख्या UK06AQ5636 के अंदर से तमंचे से तीन राउंड बलवीर के ऊपर फायर झोंक दिए, बालवीर कुछ समझ पाता तब तक वहां किसी तरह दरवाजे के नीचे बैठ गया और शोर मचाते हुए किसी तरह जमीन के सहारे लेटते हुए दोबारा घर के अंदर घुस गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक कार सवार उस परिवार के सभी लोगों का नंबर लगेगा यह कहते हुए फरार हो गए। जाते वक्त मोहल्ले वालों ने कार का नंबर नोट कर लिया। फायरिंग की घटना के बाद करतारपुर कॉलोनी  में हड़कंप मच गया। इस समय कॉलोनी में दहशत के माहौल में है। पीड़ित के द्वारा 112 नंबर पर कॉल की गई जिस पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम का मौका मुआयना किया और सभी के बयान लिए। पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

बलबीर का परिवार 10 वर्ष पूर्व पंजाब  से यहां आकर बस गए

गदरपुर। बलवीर उर्फ बब्बू 10 वर्ष पूर्व पंजाब के जिला गुरदासपुर के गांव मेहता चौक से यहां गदरपुर में आकर बस गए है। बलवीर कि 3 लोगों का परिवार मैं बेटा जितेंद्र सिंह तथा पत्नी सुरेंद्र कौर, वहां नगर के रोशन गाबा का डंपर चलाते हैं। उन्होंने बताया हमारी कोई किसी के साथ पुरानी रंजिश नहीं है। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है वहीं वार्ड वासियों में भी रोष बना हुआ है l

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़