(आशु अहमद, G-वार्ता)
बाजपुर। ग्राम पंचायत नरखेड़ा में ग्राम प्रधान पद एवं बेरिया दौलत के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर मतदान होने के बाद ब्लॉक कार्यालय में मतगणना की गई।जिसमें ग्राम प्रधान पद पर नवनिर्वाचित पवनदीप कौर पत्नी रबतेज सिंह ने बबीता को 36 वोटों से पराजित कर ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की।ग्राम बेरिया दौलत में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर मतगणना की गई जिसमें रूपेंद्र सिंह ने 69 मतों से अपने प्रतिद्वंदी किरणदीप कौर को पराजित कर जीत हासिल की। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पवनदीप कौर की जीत की सूचना मिलते ही उनके समर्थक ब्लॉक कार्यालय पहुंच गए जिन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया शहर में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। नवनिर्वाचित पवनदीप कौर को 206 मत प्राप्त किए बबीता ने 170 मत प्राप्त किए हेमलता ने 134 मत प्राप्त किए थे।ग्राम बेरिया दौलत के नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह को 265 मत प्राप्त हुए किरणदीप कौर को 196 मत प्राप्त हुए।ग्राम प्रधान पद एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 27 जून को मतदान किया गया। विकास खंड अधिकारी सुरेश पंत ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र देकर निर्वाचित घोषित किया। मतगणना सुबह 8:00 बजे विकास खंड कार्यालय में प्रारंभ की गई थी सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इस मौके पर जसवीर सिंह,सुखदेव सिंह ,हरेंद्र सिंह हुड्डा,गौरव चौधरी, रबतेज सिंह,विचित्र सिंह,हनी चीमा, अमित चौहान,अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह,संजय सिंह,सौरभ आदि मौजूद थे।
