(G-वार्ता)
गदरपुर। एक व्यक्ति द्वारा पैन कार्ड के दुरुपयोग कर 7 करोड़ की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वही पुलिस मामले की जांच कर रही प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सूरजपुर नंबर एक निवासी हरीश कुमार ने पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने पैन कार्ड से किसी भी प्रकार के जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन नहीं किया है उनका कहना था कि वह गाड़ी संचालन का कार्य करते हैं वर्ष 2009 से नियमित रूप से इनकम टैक्स रिटर्न भर रहे हैं इस बार रिटर्न भरने पर उनको जानकारी हुई कि किसी शातिर व्यक्ति ने काव्या इंटरप्राइजेज 432 गली नंबर 8 दुर्गा मंदिर लेन नई दिल्ली के नाम से 1 जून 2020 से उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर 6911 7694 (लगभग 7 करोड़)रुपए की खरीद बिक्री करना दिखाया गया है हरीश कुमार को जब इस बात का पता चला तो उनके होश उड़ गए उनका कहना था कि वह मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो गए हैं क्योंकि उनको इस फर्म के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है और ना ही विभाग ने फर्म के बारे में कोई सूचना दी है हरीश ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है वहीं पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर जांच किए जाने की बात कही जा रही है ।
