राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

मोनाड स्कूल की सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा में जसप्रीत कौर एवं विशाल यादव ने 98% अंक प्राप्त कर किया टॉप

 


(G-वार्ता)

गदरपुर। मोनाड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 सी,बी,एस,ई, परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की। विशाल यादव तथा जसप्रीत कौर ने 98 प्रतिशत अंक हासिल करके संयुक्त रूप से विद्यालय टाॅप किया। शुक्रवार को सीबीएसई हाईस्कूल का परीक्षाफल घोषित होते हुी विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। मोनाड पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जिसमें जिकरा अन्जुम 94 प्रतिशत, शगुन त्रिपाठी 92.2 प्रतिशत नन्दनी  त्रिपाठी 92 प्रतिशत मोहित सिंह 91.4 प्रतिशत अंक हासिल किये। बिषयवार उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले छात्रों मैं गणित में जसप्रीत कौर, 97 प्रतिशत अंग्रेजी में मोहित सिंह 92 प्रतिशत, हिन्दी में जिकरा अंजुम 98 प्रतिशत, एसएसटी में जिकरा अंजुम तथा शगुन त्रिपाठी 99 प्रतिशत, विज्ञान में शगुन गाबा ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यार्थियों ने इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यगण संजय सिंह, अजीत सिंह, राजेश डाबर, मनमोहन सिंह रावत, प्रेरणा डाबर, एंव प्रधानाचार्या नेहा भारद्वाज तथा समस्त शिक्षकों को श्रेय दिया सभी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़