(G-वार्ता)
गदरपुर। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाफल में ग्राम रतनपुरा नवाबगंज स्थित मीरी-पीरी खालसा अकेडमी के बच्चों ने एक बार पुनः अपना परचम लहराया है। विद्यालय की विज्ञान वर्ग की छात्रा हरमनप्रीत कौर सर्वाधिक 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय टाॅप किया। हरमनप्रीत कौर नेे अंग्रेजी में 94, गणित में 93, भौतिकी में 93 अंक एवं रसायन शास्त्र में 99 तथा फिजीकल एजुकेशन में 99 अंक प्राप्त किये।
विज्ञान वर्ग में अमृपाल कौर ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। काॅमर्स वर्ग में सिमरनजीत कौर ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कामर्स वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिमरनजीत कौर ने अंग्रेजी में 85, अर्थशास्त्र में 94, फिजीकल एजु0 में 96, बिजनेस स्ट्डी में 97 एवं एकाउन्टस में 98 अंक प्राप्त किये। कामर्स वर्ग में द्वितीय स्थान पर रहते हुए हेमा माहरा ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ अंग्रेजी में 90, अर्थशास्त्र 94, फिजीकल एजु0 में 97 अंक एवं बिजनेस स्टडी में 89 एवं एकाउन्टस में 95 अंक प्राप्त किये। कामर्स वर्ग में तृतीय स्थान पर रहते हुए हर्षदीप कौर ने 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ अंग्रेजी में 87, अर्थशास्त्र 91, फिजीकल एजु0 में 96 अंक एवं बिजनेस स्टडी में 91 एवं एकाउन्टस में 97 अंक प्राप्त किये। विद्यालय की प्रधानाचार्या मनदीप कौर द्वारा बताया गया कि विद्यालय के लगभग 15 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये । विद्यालय का परिणाम विगत वर्षाें की अपेक्षा अच्छा रहा है । जिस पर मैनेजमेंट कमेटी एवं विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर कर सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मनदीप कौर एवं उप प्रधानाचार्य हरमनजोत सिंह के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार ने सफल बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनायें प्रदान की। दूरभाष के माध्यम से गुरुद्वारा श्री गुरु हर गोविंदसर नवाबगंज के मुख्य सेवादार वीर अनूप सिंह द्वारा बच्चों की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें शीघ्र ही सम्मानित किए जाने की बात कही ।
