(G-वार्ता)
गदरपुर । वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से 23 जून से 29 जून तक आयोजित समर कैंप 2022 समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्कूली छात्राओं,शिक्षिकाओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सहभागिता करते हुए विभिन्न प्रकार केप्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठाया गया कैंप के समापन पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य माया चनयाना ने बताया कि वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से समर कैंप 2022 का आयोजन 23 जून से 29 जून तक आयोजित किया गया शिक्षिका मिनती रानी विश्वास ने बताया कि प्रातः 9: 00 बजे से 11: 00 बजे तक स्कूली छात्राओं तत्पश्चात 11: 00 बजे से शिक्षिकाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करके जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बालिकाओं ने सुलेख, संगीत,योग,नृत्य एवं कैलीग्राफी के अलावा अन्य प्रशिक्षण प्राप्त करके लाभ उठाया इस मौके पर प्रभारी अध्यापिका नंदिनी शर्मा,मिनती रानी विश्वास, उर्वशी गंगवार, सोनिया भट्ट के अलावा छात्राएं सिमरन कौर, लकी सागर, श्रद्धा बिष्ट,अंजुम, प्रियांशी,सोफिया, विमला,कोमल, नीलम, विमलेश,आबिदा,फिजा, संतोष,अमनजीत,नरगिस, आंचल,अरशी, शबीना, रिफा आदि शामिल थी ।
