राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

श्री पुरातन शिव मंदिर व्यवस्था समिति एवं रामलीला कमेटी का गठन

 


(G-वार्ता)

गदरपुर। श्री पुरातन शिव मंदिर व्यवस्था समिति के तत्वधान में अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी के गठन से पूर्व श्री पुरातन शिव मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से जय किशन अरोरा के नाम पर सहमति जताई गई। जिसके उपरांत श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया,

श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पद पर अनिल गुंबर, महामंत्री पद पर राजेंद्र बेहड़ एडवोकेट व कोषाध्यक्ष पद पर जगदीश कुमार गुप्ता के नाम पर सहमति हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामअवतार गुप्ता, सुनील कुमार जैन व अमरीक बठला, उप कोषाध्यक्ष पद पर निशांत गुप्ता, मीडिया प्रभारी पद के लिए जसपाल डोगरा एवं मुख्य प्रबंधक पद पर रविंद्र चावला उर्फ छोटू के नाम पर सर्वसम्मति हुई। बैठक में श्री रामलीला कमेटी के डायरेक्टर पद पर प्रवीण कुमार भगत एवं महावीर दल के अध्यक्ष पद के लिए नवीन सुखीजा जुगनू के नाम पर सहमति व्यक्त की गई। कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चयन श्री रामलीला कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया है कि इसके अतिरिक्त भी कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किये गये। बैठक में मंदिर के पुजारी श्री कांत शास्त्री, वेद प्रकाश भगत, केवल कृष्ण अरोरा, जगदीश कुमार कश्यप, केशव गुंबर, सुरेंद्र छाबड़ा एवं शिवा तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे ।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़