(G-वार्ता)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीती 26 और 27 जून को जर्मनी के दौरे पर रहे। उन्होंने श्लॉस इलमाउ में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विश्व के कई नेताओं से उनकी मुलाकात हुई। लेकिन समिट के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडन की मुलाकात ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। यह मुलाकात भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल समिट शुरू होने के पहले फोटो सेशन हुआ। ग्रुप फोटो से पहले पीएम मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बात कर रहे थे। कुछ दूरी पर अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन खड़े थे। उन्होंने मोदी को देखा तो तेज कदमों से चलकर उनके पीछे पहुंचे और पीए मोदी का कंधा थपथपाया। प्रधानमंत्री ने पलटकर देखा तो बाइडेन थे, इसपर पीएम मोदी ने फौरन उनका हाथ थाम लिया। फिर दोनों कुछ देर तक बातचीत करते रहे।

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का स्वागत किया। शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले मोदी ने बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से हाथ मिलाया। सभी नेता ग्रुप फोटो के लिए इकट्टा हुए थे। इस सम्मेलन को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि मैं आज जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करूंगा, जिसमें हम विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

