(G-वार्ता)
गदरपुर। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 75 माइक्रोन से कम के सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों के विनिर्माण,आयात, भंडारण बिक्री एवं उपयोग पर 1 जुलाई से पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस व अधिशासी अधिकारी प्रवीण सक्सेना ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों के विनिर्माण, आयात, भंडारण वितरण, बिक्री और उपयोग पर एक जुलाई से पूर्ण रूप प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त प्लास्टिक युक्त ईयर बड्स, गुब्बारे के लिये प्लास्टिक की डंडी, प्लेटे, गिलास, मिठाई के डिब्बों के लिपटने वाली फिल्में, सिगरेट पैकेट पर लगने वाली पन्नी, पीवीसी बैनर सहित 01 जुलाई से प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नियम का उल्लघनं करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पहले फैक्ट्री पर लगे प्रतिबंध, फिर लोगो को करे जागरूक
प्लास्टिक के कूड़े कचरे पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए कई वर्षों से नगर पालिका द्वारा निर्देशित करने तथा जुर्माने की कार्यवाही किए जाने के मामले में नागरिकों में संशय की स्थिति बनी हुई है बार बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद नगर पालिका परिषद द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती मात्र छोटे से चालान करके कुछ समय की मोहलत दे कर कार्रवाई की इतिश्री कर ली जाती है लगभग 6 वर्ष पूर्व से 3 माह के मोहलत और भंडारण खत्म होने तक मोहलत दिया जाना आज तक खत्म नहीं हुआ है वहीं सार्वजनिक समारोहों में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का जमकर प्रयोग किया जा रहा है दुकानदार और सब्जी वालों द्वारा भी सिंगल यूज प्लास्टिक नियम का उल्लंघन करते हुए कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिस पर पालिका प्रशासन मौन है पालिका समय-समय पर कपड़े के थैले बांटकर नागरिकों को जागरूक करती है जबकि नागरिक भी ऐसे हैं सामान के लिए घर से थैला लेकर जाना उनकी इज्जत का सवाल बन जाता है जबकि नागरिकों का कहना है कि ऐसे कानूनों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई के साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाए वही ऐसे उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाने से सिंगल प्लास्टिक प्रयोग बंद हो जाएगा जागरूक नागरिकों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि ऐसी फैक्ट्रियों पर भी प्रतिबंध लगाकर उन्हें अन्य कार्यों के लिए निर्देशित किया जाए तभी कानून के पालन के लिए लोगों में जागरूकता पैदा होगी ।

Ine Sab chijon Ki jimmedari Sarkar ki aur public ki banti hai Sarkar ko chahie ki jo Saman Bajar Mein Nahin bikana uska production factory na Karen public ko chahie Sarkar Jis chij Ke Liye Mana Karti Hai kam se kam uska use na Karen Grahak Ko polythe Na Dene Ke Chakkar
जवाब देंहटाएं