(G-वार्ता)
ग़दरपुर। बिना डिग्रीधारक चिकित्सक द्वारा महिला का ऑपरेशन करने की शिकायत पर केलाखेड़ा के सरकड़ी रोड़ स्थित गाजी हॉस्पिटल पहुंचे तहसीलदार यूसुफ अली व एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक ने मामले की जांच करते हुए शिकायत सही पाये जाने एवं हॉस्पिटल में तमाम अनियमितताओं के चलते हॉस्पिटल को सील कर दिया।
शनिवार को अभियान चलाते हुए नगर पंचायत केलाखेड़ा के सरकड़ी रोड पर एसीएमओ डा0 हरेंद्र मलिक व तहसीलदार यूसुफ अली टीम के साथ पहुंचे । यहां गाजी अस्पताल के खिलाफ शिकायत थी कि इस अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं है तथा यहां पर अनियमितताओं का बोलबाला है। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रख ये अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने इस शिकायत को सही पाया। एसीएमओ डा मलिक ने गाजी अस्पताल को तुरंत सील करने के निर्देश दिये जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने कहा कि बिना अनुमति के अस्पताल संचालित किए जा रहा था जिसकी शिकायत सही पाए जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अस्पताल सील किया गया है ।
