(आशु अहमद, G-वार्ता)
बाजपुर। सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी से अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जहां अवैध खनन को रोकने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर तैनात है लेकिन इसके बावजूद भी खनन माफिया नदी से आवेदन कर रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी खनन माफियाओं को रोकने के लिए जरा भी प्रयास करते दिखाई नहीं दे रहे जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है बता देगी सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी से अवैध खनन का खेल किसी भी अधिकारी से छिपा नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध खनन को रोकने के लिए किसी तरह की कोई रणनीति अधिकारियों द्वारा बनती नजर नहीं आ रही यही कारण है कि कोसी नदी से अवैध खनन जमकर चल रहा है जहां मजदूरों की मदद से होने वाला खनन कार्य मशीनों की मदद से कराया जा रहा है जिससे जहां मजदूरों को रोजगार मिलना चाहिए था वहीं मजदूर बेरोजगारी की कगार पर पहुंच चुके हैं इतना ही नहीं कोसी नदी में स्वीकृत खनन पट्टों की आड़ में दूसरे स्थानों से अवैध खनन किया जा रहा है अवैध खनन को रोकने के लिए राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर तैनात है लेकिन राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा नदियों से निकलने वाले वाहनों की ना तो और रॉयल्टी चेक की जा रही है और ना ही वाहनों को ओवर चेक किया जा रहा है जिससे अवैध खनन खुलेआम चल रहा है और सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है वही जब इस मामले में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं और अवैध खनन को किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, अधिकारी बने मूकदर्शक
byAman Singh
1

Sahi baat hai
जवाब देंहटाएं