राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े होलसेल की दुकान में महिला को बंधक बना लुटे 2 लाख रुपये

(आशु अहमद, G-वार्ता) बाजपुर। संजय कॉलोनी स्थित होलसेल की दुकान पर हुई दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने महिला को अपने कब्जे में लेकर 2 लाख लूटकर बाइक से फरार हो गए।लूट की सूचना मिलते ही एसपी चंद्र मोहन सिंह सीओ वंदना वर्मा नवयुक्त कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।लूट करने वाले बदमाशों को लेकर एएसपी ने धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी हैं। शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे की घटना है गोयल एंटरप्राइजेज की मालकिन ईकम गोयल ने बताया तीन अज्ञात बाइक सवार युवक सामान लेने के बहाने अंदर आए और जिस समय तीनों नौकर खाना खाने के लिए गए हुए थे।तीन अज्ञात युवक दुकान पर सामान लेने आए और मुझे अकेला पाकर अलग-अलग सामान मांगने लगे जिससे मैं सामान लेने अंदर गई तभी अज्ञात युवकों द्वारा एक युवक पीछे से भागकर मेरे पीछे आया और उसने मुझे पकड़ने का प्रयास किया साथ ही उसके साथी गल्ले में रखी 2 लाख की नकदी लेकर मौके से फरार हो गए।वही नवयुक्त कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी को दिनदहाड़े लूट करके बदमाशों ने खुली चुनौती दी है इधर तीन दिन में हुई लूट की सनसनीखेज बारदातो से लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। फोटो। बाजपुर में हुई लूट की घटना की जानकारी लेते एसपी चंद्र मोहन ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे: चंद्र मोहन सिंह:- एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया दुकान लगे सीसीटीवी कैमरे और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा के फोटोस खंगालने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है आसपास के सभी थाने और सीमावर्ती क्षेत्र की कोतवाली को फोन कर दिया गया है बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी गई है शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ बदमाशों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे: वंदना वर्मा:- सीओ वंदना वर्मा ने बताया दिनदहाड़े लूट की घटना को लेकर पुलिस अपना काम कर रही है इसके साथ ही पुलिस बदमाशों के रिकॉर्ड खंगाल रही है और उन सभी बदमाशों की तलाश की जा रही है जो बेल पर जेल से छूट कर आए हैं। पुलिस घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल करनी है। पीड़ित द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा और घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़