देहरादून। कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शासन ने विभिन्न स्थानों पर तैनात पांच पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण किया है। 46 पीएसी रूद्रपुर में तैनात भूपेन्द्र सिंह धौनी को उधम सिंह नगर पुलिस में स्थानांतरित किया गया है। पौड़ी गढ़वाल में तैनात विभव सैनी और अनुज कुमार को भी जनपद उधम सिंह नगर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा उधम सिंह नगर में काशीपुर की सीओ अनुषा बडोला जनपद पौड़ी गढवाल स्थानांतरित किया है। राकेश रावत को सआईडी सेक्टर देहरादून से जनपद हरिद्वार में स्थानांतरित किया गया है।
शासन ने पांच पुलिस उपाधीक्षकों के किये तबादले
byAman Singh
0
