राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर की मौत

रूद्रपुर। गत सायं मजदूरी कर घर पापस लौट रहा एक मजदूर संदिग्ध परिस्थितियों में रेल की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार ग्राम तुर्कागौरी, गोकुलनगर, रजपुरा किच्छा निवासी 65 वर्ष जोगेंद्र पाल सिंह पुत्र रोशन पाल सिंह मजदूरी करता था। बताया जाता है कि गत सायं वह प्रागफार्म में काम करने के बाद पैदल घर वापस लौट रहा था कि घर से कुछ दूरी पर वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने कुछ ही देर में मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है।
Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़