राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

पुलिस ने हापुड़ से बरामद किया चोरी हुआ ट्रक, पिता-पुत्र को बंधक बनाकर दिया था वारदात को अंजाम

 


(G-वार्ता)

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने पिता पुत्र को बंधक बनाकर ट्रक लूटकांड का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ़्तार किया है। जबकि तीन फरार हो गए। लूटा गया ट्रक भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार लुटेरे अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। बुधवार दोपहर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि हरियाणा के करनाल निवासी राम मेहरा पुत्र के साथ 17 अगस्त की रात 14 ट्राला लेकर जा रहा। गदरपुर रोड पर कार सवार बदमाशों ने बंधक बनाकर वाहन को लूट लिया था। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों तक पहुंची। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लंबाखेड़ा जाने वाले मार्ग पर कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध खड़े लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि उनकी निशानदेही पर लूटा गया वाहन भी बरामद कर लिया। एसएसपी ने टीम को 10 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है। साथ ही पूरी टीम की पीठ भी थपथपाई।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़