राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

जानें? क्यू किया कौशल विकास विभाग के अफसर पीके धारीवाल को किया सस्पेंड



(G-वार्ता)

देहरादून।  प्रदेश सरकार ने कौशल विकास विभाग के क्लास वन अफसर पीके धारीवाल को सस्पेंड कर दिया है। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। पीके धारीवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के नाम लेकर विभाग को गुमराह करने का आरोप लगा है। आरोप है कि हरिद्वार आईटीआई में तीन महीने ज्वाइन नहीं करने पर भी उन्होंने अपने ही हस्ताक्षर से तीनों माह का वेतन निकाल लिया था।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़