राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

एक दिवसीय काता / कुमिते सेमिनार एवं कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन

 


(G-वार्ता)

रुद्रपुर। दशमेश स्पोर्ट्स अकैडमी एवं रेणुका पब्लिक स्कूल के द्वारा सुभाष नगर डिबडिबा में  1 दिवसीय  काता / कुमिते सेमिनार एवं  कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रामप्रधान रणजीत सिंह गिल, रेणुका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन झमन लाल शर्मा, स्कूल के प्रबंधक समीर शर्मा, विनायक इंडस्ट्री के जनरल मैनेजर मुदित अग्रवाल, स्कूल की प्रधानचर्या  दीप्ति मेहरा  द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया, जिसमें कराटे मुख्य प्रशिक्षक कृष्ण कुमार, महिला प्रशिक्षक शांति चौधरी आनंद, सहप्रशिक्षक हाशिम मियां, सेमपाई मयंक श्रीवास्तव द्वारा आए सभी खिलाड़ियों को काता / कुमिते का गहन प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों को काता का गहन अध्ययन कराया साथ ही मुख्य प्रशिक्षक कृष्ण कुमार सह प्रशिक्षक  हाशिम मियां  द्वारा खिलाड़ियों को कुमिते की एडवांस्ड ट्रेनिंग दी गई, साथ सभी खिलाड़ियों को कराटे के नियमों की जानकारी दी गई, वही पर एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वार सम्मानित किया गया , वही पर कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्र से आए बालक बालिकाओं ने बेल्ट टेस्ट में हिस्सा लिया जिसमें बिनीता विलियम, मान्य अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल, ने येलो बेल्ट, पावनी पांडे, पावनी बिष्ट, प्रियंका दानू , विनम्र पांडे, ने ऑरेंज बेल्ट की परिक्षा पास की वही शिवाश मिश्रा, छवि मिश्रा, कावेरी देवली ने ग्रीन बेल्ट परीक्षा पास की, तुषार राजपूत ने ब्लू बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिक्षा का नाम रोशन किया, समापन समारोह में आए अतिथि जितेंद्र मिश्रा जी,  दिनेश प्रजापति, मुदित अग्रवाल, समीर शर्मा द्वारा सभी खिलाड़ी को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र मेडल प्रदान कर सम्मानित किया । वहां मौजूद अभिभावकों में चंद्र शेखर पांडे, नीरज राजपूत, विराट गिरी, अरमान सीडाना प्रखंर,भव्य, एंजेला विलियम, अर्चना मिश्रा जी, मोना मेडम, आदि अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।



Aman Singh

journalism

1 टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही अच्छा हुवा था। आगे भी ऐसा प्रोग्राम करते रहिएगा।

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़