राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

अब चार दिन का किसान मेला होगा इस तारीख से प्रारंभ, जानें? पंतनगर किसान मेला प्रारंभ होने की तिथि

 

(G-वार्ता)

पंतनगर। किसानों का सबसे बड़ा उत्सव पंतनगर किसान मेला की तैयारियां प्रारंभ हो गई है जिसके तहत पंत प्रशासन ने पंतनगर किसान मेला का आयोजन 14 से 17 अक्टूबर 2022 तक करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय में किसान मेला सलाहकार समिति की एक बैठक कुलपति, डा. ए.के. शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 112वां अखिल भारतीय किसान मेला 14 से 17 अक्टूबर 2022 को विश्वविद्यालय में आयोजित किया जायेगा। बैठक में किसान मेला के सलाहाकार समिति ने मेले को लेकर के तैयारियां तेज कर दी हैं जिसके तहत अभी से 15 आसन तैयारी में जुट गया है करोना काल के बाद इस बार अधिक किसानों के जुटने की संभावना बताई जा रही है।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़