राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहे बदमाशों को पिता ने फटकारा तो लाठी डंडो से पिता को ही पीटने लगे बदमाश, सिर व पसलियों में लगी चोट, स्थिति नाजुक



(G-वार्ता)

रुद्रपुर। बीते 16 अगस्त को विजय गुप्ता अपने कुछ कार्यों को निपटा कर अपने घर की ओर आ रहे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया जिसको उनको काफी गम्भीर चोटे आयी है बताते चके कि विगत कुछ दिन पूर्व विजय की बेटी के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की थी जिसके विजय गुप्ता की पुत्री ने उनको पूरी बात से अवगत कराया उसके बाद विजय ने उक्त लोगों को जाकर इस तरह की हरकत ना करने को कहा जिससे उक्त लोग भड़क गए और विजय गुप्ता से हाथापाई पर उतारू हो गए उसके बाद मोहल्ले के आसपास के लोगों को आता देख वहां से भाग गए वही 16 अगस्त को विजय गुप्ता पर उक्त लोगों ने हमला बोल दिया और लाठी डंडो से मारकर विजय को लहूलुहान कर दिया जिससे उनका सर भी फट गया, उसके बाद विजय गुप्ता के परिवार ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना। विजय गुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा एक षड्यंत्र के रच मेरी बेटी को बदनाम करने के लिए उनके पड़ोसियों के द्वारा यह सब किया गया विजय गुप्ता अभी रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती हैं ।

Aman Singh

journalism

2 टिप्पणियाँ

  1. खबर तो पूरी दिया करो, कहां रहते हैं विजय, हमला कहां पर हुआ, न्यूज़ पूरी कंफ्यूजन वाली है।

    जवाब देंहटाएं
  2. खेड़ा रुद्रपुर के रहने वाले है

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़