(G-वार्ता)
रूद्रपुर। गैस रिसाव की घटना के बाद जिले के कप्तान डा. मंजूनाथ आज नई भूमिका में नजर आये। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर न सिर्फ प्रभावितों का हाल जाना बल्कि खुद उपचार में भी जुट गये। बता दें डा. मंजूनाथ टीसी आईपीएस होने के साथ साथ एमबीबीएस भी हैं। उन्हें चिकित्सा क्षेत्र का भी अनुभव है। उनका यह अनुभव आज गैस रिसाव से बेहोश हुए मरीजों के उपचार में काम आया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी जब जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में गैस रिसाव के प्रभावित भर्ती थे। पूरा वार्ड फुल हो गया था। स्थिति को देखकर एसएसपी ने बिना देर किये गये भर्ती मरीजों का चेकअप शुरू किया और उपचार में चिकित्सकों के साथ काफी देर तक हाथ बंटाया। हालाकि बाद में गैस के प्रभाव से एसएसपी की तबियत भी बिगड़ गयी थी।
