राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर खेल प्रतियोगिता आयोजित

 


(G-वार्ता)

गदरपुर। राष्ट्रीय खेल हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल कूल्हा गदरपुर में अंडर 17 बालक -बालिकाओं की खंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर अपना प्रदर्शन दिखाया। 


 प्रतियोगिता का शुम्भारम्भ जिला कबड्डी संघ के सचिव बृजेश दुबे द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग की ओर से सर्व इंडिया इंटर कॉलेज, किड्स पैराडाइज स्कूल, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, होली कृष्णा कालेज धीमरी ब्लाक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूल्हा, स्टेडियम कूल्हा, उच्च माध्यमिक विद्यालय धीमरी ब्लॉक लालपुरी, तथा बालिका वर्ग में होली कृष्णा कॉलेज कूल्हा, स्टेडियम अजीम प्रेम जी स्कूल दिनेशपुर, राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूल्हा आदि की टीमों ने प्रतिभाग किया। 

इस दौरान बालिका वर्ग की ओर से फाइनल मुकाबला अजीम प्रेमजी स्कूल दिनेशपुर व कुल्हा स्टेडियम के बीच हुआ। मुकाबला काफी जबरदस्त रहा व आखिरी में कूल्हा स्टेडियम की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजेता बनाया। 

 वही बालक वर्ग टीम की ओर से फाइनल में होली कृष्णा कालेज दिनेशपुर व कूल्हा स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें कूल्हा स्टेडियम के खिलाड़ियों ने मुकाबले को आखिर में अपने नाम किया व विजयी घोषित हुये।

  प्रतियोगिता के संचालक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी इमरान खान के अलावा निर्णायक संदीप मैनी, कु.शालिनी आर्या, देव सिंह, नवल,बिजेन्द्र सिंह,नवजोत सिंह, त्रिलोक सिंह मलारा,सुरेंद्र मेहता, राजेंद्र सिंह,अनुज राठौर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थें।




Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़