(G-वार्ता)
गदरपुर । चलती कार में आग लगने से लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन-फानन में लोगों द्वारा पानी रे दादी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया परंतु जब तक आप बिजी थी कार जलकर राख हो चुकी थी प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम सिंह निवासी गूलरभोज वार्ड नंबर 2 जो कि अपनी गाड़ी क्विड Uk06 AS 2876 रुद्रपुर से गदरपुर की ओर आ रहे थे वेयर हाउसस के सामने पहुंचने पर अचानक कार में आग लग गई बड़ी मुश्किल भीम सिंह गाड़ी से बाहर आए और देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया पूरी कार लपटों से घिर गई जिससे लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया उन्होंने बताया कि वे देर रात रुद्रपुर से गदरपुर आ रहे थे कि वेयर हाउस के सामने वह रुके ही थे कि कार में से आग की लपटें निकलने शुरू हो गई वे तुरंत बमुश्किल कार से बाहर आए।

News to shi s chhap liya keep, hindi bhi shi nhi likhi
जवाब देंहटाएं