(G-वार्ता)
गदरपुर। भाजपा किसान मोर्चा ने आजादी की 75 वी सालगिरह को यादगार बनाए जाने के उद्देश्य से सैकड़ों की संख्या में तिरंगे झंडो का वितरण करते हुए लोगों से अपने- अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का आह्वान किया ।
भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान के दिशा निर्देशन में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश मंत्री नरेश हुड़िया के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे झंडे का वितरण किया । इस दौरान नरेश हुड़िया ने कहा कि भारत सरकार ने आजादी के उन मतवालों की याद में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को और भी यादगार बनाए जाने को लेकर देशभर में करीब 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है उन्होंने क्षेत्रवासियों से 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। इस मौके पर प्रदेश मंत्री नरेश हुड़िया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप गुंबर,अशोक छाबड़ा,राष्ट्रीय योगी सेना अध्यक्ष हैप्पी चंद्रा,महामंत्री हरीश अरोरा, मीडिया प्रभारी निपुण गगनेजा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
