राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

नाबालिक को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने भेजा जेल

 


(G-वार्ता)

 गदरपुर। थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपकर नाबालिग पुत्री को अपने साथ ले जाकर शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म किए जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है l थाने में तहरीर देकर उसने बताया कि थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के ग्राम चीनी मिल कोटा अली नगर निवासी जितेंद्र सिंह गत 21 अगस्त को उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा जितेंद्र को गत शुक्रवार को रुद्रपुर- काशीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है और मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़