राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

जसपुर विधायक के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएससी का पुतला फूंका

 


(आशु अहमद, G-वार्ता)

बाजपुर।एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा जसपुर विधायक आदेश चौहान पर झूठे मुकदमे में फंसाने एवं हत्या करवाने का षड्यंत्र रचने को लेकर दर्जनों आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंडित जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बेरिया तिराए पर एसएसपी का पुतला दहन कर उन्हें जिले से हटाए जाने की मांग की।एसएससी को जिले से नहीं हटाया गया तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी।कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंडित जितेंद्र शर्मा ने कहा जसपुर विधायक आदेश चौहान के खिलाफ एसएसपी द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने एवं उनकी हत्या करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। विधायक ने कहा एसएसपी द्वारा हत्या कराने उन्हें फंसाने उन्होंने आरोप लगाया है।विधायक के घर पर आकर 10-12 लोगों द्वारा चेक के मामले को लेकर मारपीट करते हुए गनर की वर्दी भी फाड़ दी गई थी और जान से मारने की धमकी दी गई थी जिस पर विधायक द्वारा तहरीर दी गई थी उस पर पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा है कि एसएसपी द्वारा सत्ता धारियों के दबाव में एक तरफा कार्यवाही की जा रही है जो किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी जिले सहित पूरे उत्तराखंड में इस मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा जिला उधम सिंह नगर से एसएसपी को हटाए जाने तक मामला शांत नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सत्यवान गर्ग,राजकुमार,अनिल सैन,रेशम यादव,हरपाल यादव,सिंह स्वरूप भारती,लियाकत अली,जैदी खान,बहादुर भंडारी,आदित्य चांनना, साबिर शेख,दीपांशु कश्यप,मो हनीफ,गुलशेर,सुभाष शर्मा आदि मौजूद थे।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़