(G-वार्ता)
गदरपुर। नगर के शिशु मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 'हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा' जयघोष करते हुए रैली निकाली, विद्या भारती द्वारा शिशु मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरज पंत के नेतृत्व में विद्यालय से मुख्य बाजार होते हुए सकैनिया रोड तथा अनाज मंडी मोड़ तक का भ्रमण करते हुए वापिस विद्यालय पहुंची इस दौरान बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगे झंडों का प्रदर्शन करने के साथ भारत माता की जय का मधुकोश भी जारी रहा तथा विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ भारत मां की झांकी आकर्षण का केंद्र रही बच्चों द्वारा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा जय घोष के साथ रैली में सहभागिता की इस अवसर पर बच्चों द्वारा विद्यालय में देशभक्ति गीतों के अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए l इस मौके पर प्रबंध समिति के संरक्षक हरबंस लाल छाबड़ा, प्रबंधक चौधरी विनोद सिंह फोगाट ,अध्यक्ष वरयाम चंद्र कंबोज,गोकुल खेड़ा राकेश कंबोज,दर्शन सिंह नेगी,डॉ.सोनू विश्वास,बचन सिंह,योगेंद्र कुमार, प्रेम, रंजीत ,राजेश कुमार, रविंद्र कुमार,प्रीति ,मीना एवं ममता के अलावा तमाम बालक-बालिकाएं शामिल रहे ।

