राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन कहीं दिखावे भर के लिए ना रह जाए

 


(G-वार्ता

गदरपुर। देश भर में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पावंदी होने के बाद पालिका प्रशासन द्वारा नगर की दुकानों पर छापा अभियान चलाया। छापे अभियान में एक किराने की दुकान एवं एक फास्टफूट सहित छह दुकानों के चालान किये गये। जिसमें 5200 रुपये की वसूली की गयी। जुर्माना न देने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी प्रवीन सक्सैना के नेतृत्व में पालिका कर्मियों द्वारा नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापा अभियान चलाया गया। छापे अभियान के दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान नगर स्थित करीब छह दुकानों के चालान किये गये तथा 5200 रुपये की नगदी वसूली की गयी तथा जुर्माना न देने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने कहा कि यह अभियान समय-समय पर चलता रहेगा। जो भी दुकानदार इसका पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति बाजार में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ईओ ने बताया कि जिन दुकानदारों को जुर्माना किया गया है यदि उनके द्वारा जुर्माने की धनराशि जमा नहीं की गयी तो उनके खिलाफ कोर्ट का चालान किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया अभी 5000 रुपये का जुर्माना किया गया है यदि इसके बावजूद भी दुकानदारों ने नियमों का पालन नहीं किया तो जुर्माने की धनराशि बढ़ाई भी जा सकती है। अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों की पालिका कर्मियों से नौकझोक भी हुई लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। अभियान में पालिका कर्मियों में युगल किशोर गुप्ता, अशोक कुमार बांगा, सीताराम, वीरेन्द्र कुमार आदि कर्मी शामिल थे। 

 

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन अभियान कहीं दिखावे भर के लिए ना रह जाए पूर्व में भी ऐसे अभियान चलाए जाने के दौरान चहेतो के दबाव से नकारा हो चुके  हो गए जिसका खामियाजा पर्यावरण प्रदूषण होने के साथ बेजुबान पशु पक्षियों को भी भुगतना पड़ रहा है नालियां चोक होने से वातावरण का प्रदूषण जानलेवा बनता जा रहा है वही अपने  एशो आराम के लिए लोगों द्वारा सिंगल  यूज प्लास्टिक ,थर्माकोल की थाली प्लेट गिलास आदि का प्रयोग एक फैशन का रूप धारण करता जा रहा है जो कि मानव सभ्यता के लिए भी खतरनाक है नगर पालिका प्रशासन को चाहिए लोगों के सहयोग से इस अभियान को निरंतर जारी रखें और इसमें किसी प्रकार की ढील,हीला हवाली ना की जाए भले किसी का भी दबाव हो किसी दबाव में आए बिना अभियान जारी रहना चाहिए और हर नागरिक का कर्तव्य है ऐसे अभियान में शामिल होकर प्रशासन का सहयोग करें इधर ठंडी नदी की पालिका कर्मियों द्वारा अक्सर सफाई की जाती है उससे दुगना कूड़ा कचरा लोगों एवं दुकानदारों द्वारा ठंडी नदी में डालकर प्रदूषित किया जाता है ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का किया जाना अति जरूरी है ।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़