(G-वार्ता)
गदरपुर। पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया, जिसका पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा खुलासा किया गया। थाना गदरपुर पहुॅची सीओ वन्दना वर्मा ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुये बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदन नगर निवासी राजेंद्र सैनी पुत्र राम अवतार ने थाने में दी तहरीर में बताया था कि उसका भाई जगदीश सैनी 18 जुलाई को 10 बजे के करीब उसकी बाइक पर सवार होकर दिनेशपुर मार्ग पर भाखड़ा नदी के पास स्थित शनि मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गया था। उसने बाइक बाहर छोड़कर मंदिर में प्रवेश किया और प्रसाद चढ़ाने के बाद जब बाहर निकला तो बाइक मौके से गायब थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुये थानाध्यक्ष विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आस पास खोजबीन, सुरागरसी की गई। इस दौरान मोतियापुर हाइवे के पास से पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम विशाल पुत्र हरेन्द्र निवासी थाना दिनेशपुर तथा गोविन्द पुत्र सुखवीर निवासी थाना गदरपुर बताया। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में गूलरभोज एसआई सुनील सुतेड़ी, एसआई सीमा कोहली, का0 दीपक जोशी, विमल टम्टा आदि शामिल थे ।
