राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

उत्तराखंड में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, मिले 260 नए कोरोना संक्रमित

  


(G-वार्ता)

उत्तराखंड। संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 260 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 149 संक्रमित मामले देहरादून जिले के हैं। संक्रमितों मामलों को देखते हुए देहरादून संक्रमण का हॉटस्पॉट बन रहा है। प्रदेश की संक्रमण दर 13.76 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि सक्रिय मामले एक हजार पार हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 1626 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 11 जिलों में 260 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। पिछले तीन दिन से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन कोविड सैंपलों की जांच का ग्राफ नहीं बढ़ रहा है। जिससे प्रदेश की संक्रमण दर 13 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

देहरादून जिले में 149 संक्रमित मामले सामने आए हैं। नैनीताल में 51, अल्मोड़ा में 14, रुद्रप्रयाग में 13, हरिद्वार में 12, ऊधमसिंह नगर व पिथौरागढ़ में 6-6, उत्तरकाशी में चार, टिहरी में तीन और चमोली जिले में दो संक्रमित मिले हैं। बागेश्वर व चंपावत जिले में नया संक्रमित नहीं मिला है। 103 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम है। जिससे प्रदेश में सक्रिय मामले 1040 हो गए हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.06 प्रतिशत और संक्रमण दर 13.76 प्रतिशत दर्ज की गई है।

  • तीन दिन में कोरोना संक्रमण की स्थिति 
तिथिसंक्रमितदून में संक्रमित
23 जुलाई260149
22 जुलाई201117
21 जुलाई183113
Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़